Rojgar Utsav: मंत्री के सामने ही युवाओं ने खोल दी रोजगार मेले की पोल, बयां किया दर्द

Rojgar Utsav: मंत्री के सामने ही युवाओं ने खोल दी रोजगार मेले की पोल, बयां किया दर्द

अमृत विचार, लखनऊ। अलीगंज स्थित आईटीआई (ITI Aliganj) में सोमवार को रोजगार उत्सव में करीब 107 कंपनियों के आने और दस हजार युवाओं को रोजगार देने का दावा उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने किया है, लेकिन उनके दावे पर रोजगार मेले में आये युवक-युवतियों ने सवाल खड़े कर दिये हैं।

देखें वीडियो:-

प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आये युवा रोजगार उत्सव में आई कंपनियों के रवैये से खासे नाराज दिखे हैं। युवाओं ने ऐसे रोजगार मेलों को महज दिखावा करार दिया है। ऐसे रोजगार से चाय बेचना ज्यादा बेहतर बताया है। हद तो तब हो गई जब युवाओं ने आरोप लगाया कि उनके फार्म अथवा कागज पर लिखी जानकारी को फाड़कर कूड़े के ढेर में डाल दिया गया। कई युवाओं ने तो यहां तक कहा कि वह रोजगार के लिए आये थे, लेकिन यहां लगे रोजगार मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाये जा रहे हैं। वहीं कुछ बेरोजगार युवाओं ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम तो कराये जा रहे हैं, लेकिन पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं है।

यह भी पढ़ें:- यूपी बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ताजा समाचार