एक हजार करोड़ से KDA की योजनाएं लाएंगी रंग, Kanpur Investors Meet-2023 में जुटेंगी कंपनियां
कानपुर में एक हजार करोड़ से केडीए की योजनाएं रंग लाएंगी।
कानपुर में एक हजार करोड़ से केडीए की योजनाएं लाएंगी। कानपुर इंवेस्टर्स मीट-2023 में कंपनियां जुटेंगी। न्यू कानपुर सिटी, बिजनेस सिटी समेत बड़ी-बड़ी योजनाओं में इनवेस्टर्स का सहयोग लेने की कवायद।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) अपनी बड़ी योजनाओं में निवेशकों की मदद लेगा। शहर के विकास के लिए केडीए कानपुर इंवेस्टर्स मीट-2023 का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें अधिकारियों को उम्मीद है कि लगभग एक हजार करोड़ रुपये निवेश होने की संभवाना है। जिसके बाद केडीए की महत्वाकांक्षी न्यू कानपुर सिटी, बिजनेस सिटी समेत कई बड़ी-बड़ी योजनाओं को पंख लग सकते हैं।
केडीए अपनी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए 20 जनवरी को कानपुर इन्वेस्टर्स मीट-2023 का आयोजन कर रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर की अर्थ व्यवस्था बनाये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों विशेषकर रियल स्टेट सेक्टर के निवेशक मंथन करेंगे।
केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि बड़े-बड़े निवेशकों को योजनाओं से जोड़ा जाए, ताकि आम जनता के साथ शहर के विकास को गति मिल सके। बता दें कि, इस दौरान कानपुर वीजन@ 2047 को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही केडीए के मास्टर प्लान 2031 के तहत रियल स्टेट में काम करने वाले निवेशकों से राय ली जाएगी।
प्राधिकरण बोर्ड से पूर्व में अनुमोदित कानुपर विकास प्राधिकरण की योजनाओं जैसै न्यू कानपुर सिटी, न्यू बिजनेस सिटी, शताब्दी नगर स्टेडियम, न्यू टीपी नगर का कायाकल्प, आवासीय और व्यावसायिक योजना को बनाया जाएगा। केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य के अनुसार केडीए आने वाले दिनों में शहर में बड़ी संख्या में औद्यौगिक क्षेत्र बसाएगा। जिससे शहर में कारोबार भी बढ़ सके, आम लोगों को शहर में रहकर ही रोजगार का मौका मिल सके।
यह इंवेस्टर्स मीट शहर के विकास को लेकर है। जितना ज्यादा इंवेस्ट उतनी अधिक योजनाओं को हम धरातल पर ला सकेंगे। रियल स्टेट के कई बड़े नाम भी इंवेस्टर्स मीट में जुड़ सकते हैं।- शत्रोहन वैश्य, केडीए सचिव
