अयोध्या: जन्मोत्सव सप्ताह के तहत बच्चों को बांटी पाठ्य पुस्तकें 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय विचार केंद्र के तत्वावधान में मनाये जा रहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्मोत्सव सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को धारा रोड स्थित बाल साक्षरता केंद्र पर नन्हे-मुन्ने बच्चों को पठन पाठन सामग्री वितरित की गई। 

शुभारंभ करते हुए साक्षरता केंद्र की प्रधानाचार्य अजय रानी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। पार्षद बुद्धि पाल प्रजापति ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस वास्तविक अर्थों में इस देश के राष्ट्रपुरुष थे। पार्षद अनुभव जायसवाल ने कहा नेताजी के जन्मदिवस को राष्ट्र दिवस घोषित किया जाए। पार्षद अनिल सिंह ने  कहा नेताजी के त्याग एवं बलिदान की गौरव गाथा को शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में उचित स्थान दिया जाना चाहिए। भवदीय पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉक्टर अवधेश वर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। विचार केंद्र के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में समाजसेवी सुप्रीत कपूर, दिलीप यादव, शैलेंद्र विक्रम सिंह,  देवेंद्र मिश्रा दीपू, मनोज जायसवाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -CM आवास पर चल रही मंडलीय बैठक, मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा  

संबंधित समाचार