अयोध्या: नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद की शपथ
सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार। सोहावल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने गुरुवार को पद की शपथ ली। साथ ही पदाधिकारियों व अन्य अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य में सहयोग देने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बार एसोसिएशन अयोध्या के अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्र का सभी अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
मुख्य अतिथि कालिका प्रसाद मिश्र ने अपने संबोधन में बार एसोसिएशन की कार्य प्रणाली और आए दिन होने वाली हड़ताल को लेकर गहनता से चर्चा की। समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बार और बेंच के सहयोग से न्याय प्रक्रिया चलने की बात कही। इस दौरान नायब तहसीलदार सहित संघ अध्यक्ष संकटा प्रसाद निषाद, कृष्ण नंदन श्रीवास्तव, मो. मुकीम, बैजनाथ पांडेय, अरुण दूबे, राज कुमार यादव, हेमंत दूबे, राम केवल, ओमप्रकाश मिश्र, सुधीर कुमार मिश्र, शिवमूर्ति तिवारी, रामयज्ञ तिवारी, अनूप पांडेय, घनश्याम मिश्र, विनय सिंह व अरुण तिवारी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -बहराइच: सीडीओ ने जुड़वा बेटियों को दिया जन्म, विकास भवन में मनी खुशियां
