WFI अध्यक्ष पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद SAI सेंटर पर लगा ताला

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रद्द किया गया 18 जनवरी से आयोजित होने वाला कुश्ती प्रशिक्षण शिविर

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में 18 जनवरी से आयोजित होने वाला कुश्ती प्रशिक्षण शिविर रद्द कर दिया गया है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के लखनऊ सेंटर के गेट पर ताला जड़ दिया गया है। सूत्रों के अनुसार इसको लेकर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है लेकिन ये  कवायद कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के मामले से जोड़कर होना मानी जा रही है। यहाँ पर किसी भी बाहरी व्यक्ति की एंट्री बैन कर दी गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय कुश्ती महासंघ ने विवाद बढ़ने के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में एजीएम की बैठक बुलाई है। इस बैठक में डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष भी शामिल होंगे। वहीँ दूसरी तरफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने आरोप लगाया था कि बृजभूषण शरण सिंह जानबूझकर लखनऊ में कैंप लगाते हैं। यहां पर महिला पहलवानों का शोषण किया जाता है। उनका आरोप था कि वे लखनऊ की जगह दिल्ली में पिछले कई सालों से कैंप लगवाने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी इस मांग को खारिज कर दिया जाता था। साई सेंटर में पिछले कई सालों से देश की टॉप महिला पहलवानों को प्रशिक्षित किया जाता रहा है।

ये भी पढ़ें - WFI Dispute : आज प्रेस कांफ्रेंस में अपना पक्ष रखेंगे बृजभूषण सिंह, लगे हैं यौन शोषण के गंभीर आरोप  

संबंधित समाचार