मेरठ: पूर्व चेयरमैन की माता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री और विधायक, परिवार को दी सांत्वना

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ, अमृत विचार। लावड़ कस्बे के पूर्व चेयरमैन महकर सैनी की 83 वर्षीय माता चमन कली के निधन के बाद शुक्रवार को श्रद्धांजलि देने व शोक सभा का आयोजन किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री, विधायक व पूर्व विधायक ने पूर्व चेयरमैन की माता को श्रद्धांजलि दी। 

शुक्रवार को आयोजित शोक सभा में मंत्री डॉ. संजीव बालियान, सरधना विधायक अतुल प्रधान, पूर्व विधायक विक्रम सैनी, पूर्व विधायक संगीत सोम, दर्जा प्राप्त मंत्री लोकेश प्रजापति, जिला अध्यक्ष विमल शर्मा, भाजपा नेता सत्येंद्र भराला,  भाजपा नेता रामपाल सैनी पूर्व चेयरमैन महकार सैनी की माता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उन्होंने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद सभी ने पूर्व चेयरमैन व उनके परिवार को सांत्वना दी। इसके अलावा क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों ने भी आवास पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान नवीन सैनी, मुकेश चरला, अनिल फौजी, मोहन सैनी, डॉ कूड़े सैनी, राजेश्वर सैनी, मलखान सिंह, चरण सिंह, आदेश प्रधान, राजकुमार, कृष्ण गोपाल,  मास्टर हरपाल, मुरारी लाल आर्य, अमरपाल सैनी, लाल सिंह, सूबेदार डा. रमेश चंद,  सभासद रामानंद विल्टोरिया, रामनिवास, मुन्नू प्रधान, डॉ. मूलचंद, प्रमोद सैनी, राजू, चंद्रकांत शर्मा, रमेशचंद, जयप्रकाश आदि  मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- मेरठ: टोल प्लाजा पर लगाया नेत्र परीक्षण शिविर, कई वाहन चालकों की मिलीं आंखें कमजोर

संबंधित समाचार