Wrestling Championship: उद्घाटन मुकाबले में यूपी, दिल्ली व हरियाणा के पहलवान जीते, बृजभूषण सिंह ने लिया तैयारियों का जायजा
गोंडा, अमृत विचार। नवाबगंज के नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार से शुरू हुई सीनियर नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट के पहले दिन पहलवानों के बीच ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती हो रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला हरियाणा के पहलवान रवि व महाराष्ट्र के सूरज शिवाज के बीच कराया गया। इस मुकाबले में हरियाणा के रवि ने जीत दर्ज की।
14.jpg)
दूसरे मैट पर दिल्ली के तुषार व राजस्थान के सचिन के बीच मुकाबवा हुआ। इसमें तुषार ने सच्न को पटखनी दी। तीसरे मैट पर महाराष्ट्र के ओंकार व हरियाणा के हरीश के बीच कुश्ती हुई जिसमें हरियाणा के हरीश को जीत मिली।
13.jpg)
चौथे मैट पर हरियाणा के सिद्धांत तथा यूपी के निशांत गुर्जर के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। कड़े संघर्ष में यूपी के निशांत ने हरियाणा के सिद्धांत को पटखनी देकर जीत हासिल की। इसके पहले बलरामपुर सदर से बीजेपी विधायक पल्टूराम व तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।
17.jpg)
उद्घाटन से दूर रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण
अपना अधिकार छीने जाने के बाद बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह शनिवार को प्रतियोगिता के उद्घाटन से दूर रहे। हालांकि सुबह अपने पैतृक आवास से निकलकर सांसद बृजभूषण पहले नंदिनीनगर स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे और प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लिया। प्रतियोगिता के शुभारंभ के बाद वह मंच पर भी बैठे लेकिन थोड़ी देर बाद मंच से उठकर पीछे चले गए। प्रतियोगिता के उद्घाटन से भी उन्होंने खुद को अलग रखा।
यह भी पढ़ें:-WFI Controversy: विवादों के बीच नेशनल सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप का हुआ आगाज, बृजभूषण सिंह रहे मौजूद
