कासगंज: अखाड़ा बना गंजडुंडवारा का थाना परिसर, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज/गंजडुंडवारा, अमृत विचार। पुलिस के नाम से ही जहां अपराधियों के जहन में कहीं न कहीं डर दिखाई देने लगता है वहीं कुछ लोगों में पुलिस का खौफ नहीं दिखाई देता। ऐसा ही प्रकरण सामने आया है गंजडुंडवारा थाने का। जहां जमीनी विवाद में समझौते के लिए पहुंचे दो पक्ष कहासुनी के बाद पुलिस के सामने भिड़ गए और जमकर हाथपाई हुई। हालांकि जानकारी मिलने पर अपने कार्यालय से निकलकर थाना परिसर में पहुंचे इंस्पेक्टर ने सख्ती दिखाई और दोनों पक्षों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया। 

ये भी पढे़ं- कासगंज: मालगाड़ी की चपेट में आकर अधेड़ की मौत, परिवार में मचा कोहराम

कस्बे के सुदामापुरी निवासी दिलीप कुमार एवं गांव पुरसारी निवासी सर्वेश के बीच कोई पुराना जमीनी विवाद है। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने पुलिस से शिकायत की इस पर पुलिस ने मध्यस्ता करते हुए दोनों को समझौते के लिए थाने बुलाया। शनिवार को समाधान दिवस था इसलिए इस विवाद का आसानी से निस्तारण होने की संभावना थी। यहां समाधान दिवस की शुरुआत से पहले ही थाना परिसर में दोनों पक्ष पुलिस के सामने बैठकर वार्ता कर रहे थे। 

इसी बीच दोनों में कहासुनी होने लगी फिर क्या था एक दूसरे को उल्टा सीधा कहने के साथ ही दोनों पक्षों में हाथपाई होने लगी। पुलिस के सामने मारपीट हुई। किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही खलबली मची। इधर कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह राठौर को जब थाने में हुई इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने दोनों पक्षों को हवालात में डाल दिया है और फिर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। 

दो पक्षों में जमीनी विवाद का समझौता होना था। दोनों पक्ष थाने आए थे। किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों का शांति भंग की धाराओं में चालान किया गया है।- हरिभान सिंह राठौर, कोतवाली प्रभारी

ये भी पढे़ं- कासगंज : ट्रैक्टर चक्की फटी, महिला की मौत, दो गंभीर घायल, अनाज पीसते समय हुआ हादसा

 

संबंधित समाचार