WFI की जनरल काउंसिल बैठक कल, अध्यक्ष के तौर पर नहीं शामिल होंगे बृजभूषण सिंह

WFI की जनरल काउंसिल बैठक कल, अध्यक्ष के तौर पर नहीं शामिल होंगे बृजभूषण सिंह

गोंडा, अमृत विचार। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बीच भारतीय कुश्ती संघ की जनरल काउंसिल की बैठक रविवार को प्रस्तावित है। 54 सदस्यों वाली जनरल काउंसिल की यह बैठक गोंडा जिले के बस्ती-अयोध्या हाइवे पर रायल हेरिटेज होटल में होनी है। यह जानकारी फेडरेशन के संयुक्त सचिव विनोद तोमर ने दी। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष के तौर पर बृजभूषण शरण सिंह बैठक में नहीं शामिल होंगे, लेकिन सभी सदस्यों के बीच अपनी बात रखने के लए वह बैठक में मेहमान के तौर पर मौजूद रहेंगे।
 
विनोद तोमर ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे होने वाली जनरल बॉडी की मीटिंग में कुश्ती की बेहतरी पर चर्चा होगी। साथ ही अगली चैम्पियनशिप की रूप रेखा बनेगी और भविष्य में कहां-कहां ट्रायल कैम्प आयोजित किए जाने हैं, इस पर विचार विमर्श किया जाएगा। राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव ने बताया कि भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण सिंह न तो अभी संघ से बर्खास्त हुए हैं और न ही उन्होंने इस्तीफा दिया है, बस खुद को संघ से अलग किया है। बैठक में वह अपनी बात रख सकते हैं। लेकिन बतौर अध्यक्ष बृजभूषण बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे। जांच होने तक सांसद बृजभूषण सिंह की फेडरेशन के कामकाज से दूरी रहेगी।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : फर्जी आदेश से दर्ज कराई गई थी 80 बीघे जमीन