India Open 2023 : An Se-young ने जीता इंडिया ओपन का खिताब, Akane Yamaguchi को दी करारी मात
इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में एक घंटा दो मिनट चले महिला एकल फाइनल में सेयंग ने यामागूची को 15-21, 21-16, 21-12 से मात दी
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की आन से यंग (An Se-young) ने इंडिया ओपन 2023 के रोमांचक फाइनल में रविवार को जापान की अकाने यामागूची (Akane Yamaguchi) को हराकर टूर्नामेंट जीत लिया। इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में एक घंटा दो मिनट चले महिला एकल फाइनल में सेयंग ने यामागूची को 15-21, 21-16, 21-12 से मात दी।
Hon'ble BAI President & CM of Assam Shri @himantabiswaa presented the awards to the WS Winner An Se Young 🇰🇷 and Runner Up Akane Yamaguchi 🇯🇵 at #YonexSunriseIndiaOpen2023. 🙌🎬#BiggerthanEver#Badminton https://t.co/1dJhwhAu2s pic.twitter.com/dO1Q7zhRGG
— BAI Media (@BAI_Media) January 22, 2023
पिछले हफ्ते हुए मलेशिया ओपन 2023 के फाइनल में यामागूची ने सेयंग को मात देकर खिताब जीता था और यहां भी वह शुरुआत में अपनी कोरियाई प्रतिद्वंदी पर हावी नज़र आईं। यामागूची ने पहले गेम में ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बना ली। सेयंग ने ब्रेक के बाद कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन कभी भी गेम में वापसी नहीं कर पाईं। पहला गेम हारने के बाद हालांकि विश्व नंबर चार सेयंग ने अनुशासनात्मक खेल दिखाया।
ASY Supremacy 👑
— BAI Media (@BAI_Media) January 22, 2023
🇰🇷 sensation beats reigning world champion @AKAne_GUcchi66 🇯🇵 to lift the WS title at #YonexSunriseIndiaOpen2023 style. 🔝🔥#BiggerthanEver#Badminton pic.twitter.com/CixBKj0jM6
दूसरे गेम में एक समय पर दोनों खिलाड़ी 12-12 की बराबरी पर थीं, लेकिन सेयंग ने लगातार दो पॉइंट स्कोर करके 14-12 की बढ़त ली और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। निर्णायक गेम में भी दोनों खिलाड़ी 8-8 की बराबरी पर थीं। सेयंग ने ब्रेक के बाद थकी हुई यामागूची को कोर्ट के हर कोने में दौड़ाया और 21-12 से गेम एवं मैच दोनों जीत लिये।
इसी बीच, महिला युगल और मिश्रित युगल प्रतियोगिताओं में वॉकओवर मिलने से जापान ने दोनों खिताब जीत लिये। चीन के वांग यी ल्यू और हुआंग डोंगपिंग के नाम वापस लेने से जापान के युटा वाटानाबे और अरिसा हगाशीनो ने मिश्रित युगल का खिताब अपने नाम किया। चीन की चेन किंगचेन और जिया यी फैन के नाम वापस लेने के कारण इंडिया ओपन का ताज जापान की नामी मातसुयामा और चिहारू शिदा की महिला युगल जोड़ी के सिर सजा।
ये भी पढ़ें : त्रिकोणीय श्रृंखला : वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी, दीप्ति शर्मा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
