हल्द्वानी: बोले अधिकारी और कर्मचारी जब तक आदेश वापस नहीं, तब तक काम नहीं...

हल्द्वानी: बोले अधिकारी और कर्मचारी जब तक आदेश वापस नहीं, तब तक काम नहीं...

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन के बैनर तले मांगों को लेकर जनपद के समस्त पंचायती राज विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सात दिनों से कार्य बहिष्कार पर हैं। उन्होंने कार्यात्मक मर्जर का आदेश वापस होने तक आंदोलन को जारी रखने की चेतावनी दी है।

 सोमवार को हल्द्वानी विकासखंड परिसर में कार्य बहिष्कार के दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व अन्य स्टाफ कर्मियों ने शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया। वहीं, रामनगर विकासखंड परिसर में जिलाध्यक्ष आनंद सिंह जलाल की अध्यक्षता में पंचायत कार्मिक कार्य बहिष्कार पर रहे।

विकास भवन में जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में भी पंचायत अधिकारियों ने तालाबंदी करते हुए सभी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं मिनिस्ट्रियल स्टाफ ने कार्यबहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि जब तक प्रांतीय संगठन को विश्वास में लेकर कर्मचारी हितों को ध्यान में न रखा जायेगा और कार्यात्मक मर्जर का आदेश वापस नहीं होगा, तब तक कार्य बहिष्कार चलता रहेगा।

कार्य बहिष्कार में राकेश प्रसाद, यशवंत बोरा, सत्य प्रकाश द्विवेदी, असलम अली, उमेश जोशी, भूपाल सिंह बिष्ट, दिनेश सैनी, प्रदीप कुमार, मोहित बुडलाकोटी, कंचन नाथ, उदय राज नेगी, दीपक बर्गली, बीना बेलवाल, मीरा कठायत, गीतांजलि पडियार आदि शामिल थे।