बरेली: एक लाख रुपये लेकर दुकान सील करने आ गए... शर्म नहीं आती, झोलाछाप डॉक्टर ने एसीएमओ पर लगाया आरोप
बरेली, अमृत विचार। भगवान का रूप कहे जाने वाले डॉक्टर का एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में एक झोलाछाप डॉक्टर कह रहा है कि एक लाख रुपये लेकर भी दुकान सील करने आ गए, शर्म नहीं आती। खाओ कसम की मुझसे पैसे नहीं लिए तुमने, खाओ कसम। यह किसी फिल्म का डायलॉग नहीं है। रविवार को एसीएमओ डॉ. हरपाल सिंह जब फरीदपुर तहसील के एक गांव में झोलाछाप के क्लीनिक की जांच करने पहुंचे तो झोलाछाप उनके सामने ही उनकी टीम में शामिल दो डॉक्टरों पर भड़क गया। फरीदपुर के ग्राम पचौमी में अड्डे के पास झोलाछाप रिजवान का क्लीनिक है।
ये भी पढ़ें- बरेली: गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में हाई अलर्ट, डीआईजी ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश
यहां सोमवार को फरीदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग गौतम और चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विवेक वर्मा बरेली से एसीएमओ डॉ. हरपाल सिंह को साथ में लेकर रिजवान की क्लीनिक सील करने पहुंचे। झोलाछाप के साथ ही वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति और दो महिलाओं ने फरीदपुर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग गौतम और चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विवेक वर्मा को जमकर खरी खोटी सुनाई। झोलाछाप ने अनुराग गौतम और विवेक वर्मा पर हर महीने रुपये लेने पर भी टीम लेकर आने पर जमकर नाराजगी व्यक्त की।
एक वीडियो में अनुराग गौतम कहते हैं कि किसने लिए पैसे। झोलाछाप फिर कहते हैं कि आपने लिए पैसे। इसके चार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में अनुराग गौतम झोलाछाप से कहते नजर आ रहे हैं कि जब ऊपर से टीम आई है तो मैं कैसे रोक सकता था। एक वीडियो में अनुराग गौतम और विवेक वर्मा झोलाछाप से एकांत में बात करते नजर आ रहे हैं। उस वीडियो में भी झोलाछाप उन दोनों पर भड़कता नजर आ रहा है। झोलाछाप यहां तक कहता है कि पैसे लेकर क्लीनिक सील कर रहे हो, शर्म नहीं आती। अगर पैसे नहीं लिए हैं तो खाओ कसम।
एकांत में बात करने वाले वीडियो में झोलाछाप किसी से मोबाइल पर बात करता नजर आता है और फिर डॉक्टर अनुराग गौतम से कहता है कि विधायक जी से बात कर लो। अनुराग गौतम उस वीडियो में किसी से फोन पर बात करते नजर आते हैं। वो बात किससे कर रहे हैं यह स्पष्ट नहीं है। वीडियो में डॉक्टर अनुराग गौतम कहते हैं कि वीडियो बनानी उल्टी पड़ेगी तुम्हे । पूरे हंगामे के दौरान एसीएमओ डॉ.हरपाल सिंह कभी झोलाछाप को शांत करते नजर आते हैं तो कभी फोन पर बात करते। एक बार वो कहते हैं कि हम मामला निपटा देंगे। झोलाछाप कहता है कि हर महीने ये दोनों पैसे लेने चले आते हैं।
झोलाछाप कहता है कि मैं आज से ही काम छोड़ रहा हूं। पैसा देने के बावजूद भी परेशान करने चले आते हैं। झोलाछाप कुएं में कूदने की धमकी भी देता है। फरीदपुर के इन डॉक्टरों के साथ ही एसीएमओ डॉ. हरपाल सिंह का नाम हाल ही में फरीदपुर में दो अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील के बाद खुलवाने में शामिल है। इन अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ बिना डॉक्टर के नाम के एफआईआर दर्ज कराई गई थी ।
फरीदपुर के पचौमी में झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान मैं नही गया था। यह कार्रवाई डॉ. सौरभ के द्वारा की गई, वह गये थे।- डॉ. हरपाल सिंह, एसीएमओ बरेली।
ये भी पढ़ें- बरेली : अफीम की अवैध तस्करी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
