बरेली: गाड़ियों पर चढ़कर युवकों का हथियार लहराने का Video Viral, खुलेआम प्रदर्शन, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। स्टंटबाजी और असलहा लहराते हुए रील वीडियो बनाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। बावजूद इसके युवक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और आए दिन कोई न कोई मामला सामने आ रहा है। वहीं, शनिवार को ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ लड़के महंगी गाड़ियों में सवार होकर असलहे लहराने के साथ पुलिस का हूटर बजाते नजर आ रहे हैं। 

ये वीडियो बरेली में मीरगंज थाना क्षेत्र के रामगंगा बाबा कैलाश मढ़ी पैंटून पुल का बताया जा रहा है। जिस पर से तीन कारों गुजर रहे कुछ युवक गाड़ियों में पुलिस का सायरन बजाते हुए हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं तेज रफ्तार से दौड़ती इन गाड़ियों की छत पर बैठकर भी जमकर असलहा लहराए गए। 

वहीं, मीरगंज पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके दो युवकों को पकड़ लिया है। साथ ही वीडियो में नजर आ रही काले रंग की स्कॉर्पियो कार को भी बरामद किया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: सरकारी झगड़ा निपटा नहीं, अभी झेलते रहिए जाम

संबंधित समाचार