बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई फांसी, हत्या का आरोप
बरेली, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी है।
थाना कैंट के बरकलीगंज निवासी कमलेश की पत्नी राजकुमारी ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की मां हरदेई का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: बहेड़ी की शिवानी का निकला रेलवे ट्रैक पर मिला शव, 27 नवंबर से थी लापता
