हल्द्वानीः बंद कमरे में बेसुध अवस्था में मिली महिला, मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापार में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर तीन बच्चों की मां एक बंद कमरे में  बेसुध अवस्था में मिली है आनन-फानन में महिला को एसटीएच लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है। 

पुलिस के मुताबिक कुंअरपुर निवासी 25 वर्षीय प्रीति पत्नी ओमकार परिजनों के साथ दूसरों के यहां खेती बाड़ी का काम करती थी। प्रीति की सास ओमकली ने बताया है कि बुधवार को ओमकार किसी काम से बरेली गया था। वह और अन्य लोग खेत में काम करने चले गए थे। प्रीति ने खाना लेकर खेत में आने की बात कही। 

काफी देर तक प्रीति खेत नहीं पहुंची तो पड़ोसन पानी लेने घर पहुंच गई। कमरा खोलकर देखा तो प्रीति बेसुध पड़ी हुई थी। परिजन प्रीति को एसटीएच ले आये। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

गुरुवार को पुलिस की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस के मुताबिक जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रख लिया है। शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

संबंधित समाचार