हल्द्वानीः संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्दूचौड़ के बमेठा निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। 

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से हेडिया चाफी निवासी कमल चौनाल (38) पुत्र स्व उमेश चौनाल सिडकुल की एक कम्पनी में सुपरवाइजर के पद पर तैनात था। बुधवार रात वह घर पर कम्प्यूटर में काम कर रहा था। 

रात करीब आठ बजे मां ने उसे खाना खाने के लिए कहा तो उसने कुछ देर में आने की बात कही। काफी देर बाद कमल के नहीं आने पर मां फिर से कमरे में गई। इस बीच कमल अचेत अवस्था में पड़ा मिला। 

आनन फानन में परिजन कमल को एसटीएच ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। उधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। 

संबंधित समाचार