बरेली: नौ जनपदों में 930 परीक्षा केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा, 16 फरवरी से होगी शुरू
सभी जनपदों में परीक्षा को लेकर तैयारियां चाक चौबंद
बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां चाक चौबंद कर ली गई हैं। बरेली और मुरादाबाद मंडल के नौ जनपदों में 930 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत बरेली और मुरादाबाद मंडल के नौ जनपदों में इंटरमीडिएट में 294806 और हाईस्कूल में 339955 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 16 फरवरी से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक, केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली गई है। अगले हफ्ते तक सभी परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य अधिकारियों को परीक्षा की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।
बरेली व मुरादाबाद मंडलों में इतने छात्र देंगे परीक्षा
जनपद 12 वीं में पंजीकृत छात्र, 10वीं में पंजीकृत छात्र, परीक्षा केंद्रों की संख्या
मुरादाबाद 41328 44430 113
अमरोहा 26261 28624 82
बिजनौर 45483 51356 133
रामपुर 22750 26435 74
संभल 23304 27858 81
बरेली 46651 52814 129
बदायूं 29637 37978 104
शाहजहांपुर 38267 45511 129
पीलीभीत 21125 24949 85
चार दिन के भीतर सभी स्कूलों में बंट जाएंगे प्रवेश पत्र
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत छात्रों के प्रवेश पत्र क्षेत्रीय कार्यालय से सभी स्कूलों को भिजवाए जा रहे हैं। कुछ स्कूलों में तो प्रवेश पत्र पहुंच भी गए हैं। अफसरों का दावा है कि चार दिनों के अंदर सभी जनपद के स्कूलों में छात्रों को प्रवेश पत्र वितरित कर दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर छात्र अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक को तत्काल सूचित कर सकते हैं।
मंडल के सभी जनपदों में परीक्षा की तैयारियां पूर हो चुकी हैं। सीसीटीवी की व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ ही केंद्र व्यवस्थापकों आदि कर्मियों की तैनाती की रूपरेखा तैयार करने के लिए सभी डीआईओएस को निर्देशित किया गया है। इसके अलावा सभी छात्रों के प्रवेश पत्र स्कूलों में भिजवाए दिए गए हैं।
डा. नीरज कुमार पांडेय, क्षेत्रीय सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, बरेली
ये भी पढ़ें- बरेली: कुतुबखाना पुल... भूमिगत नहीं, खंभों को ऊंचा कर डाली जाएगी बंच केबिल
