हल्द्वानीः छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया चढ़ीं बहुउद्देशीय भवन पर, दी खुदकुशी की धमकी, देखें Video
हल्द्वानी, अमृत विचार। भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एमबीपीजी कॉलेज में प्रस्तावित जिला सम्मेलन ने एबीवीपी और छात्रसंघ के बीच विवाद खड़ा कर दिया है।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें कॉलेज प्रशासन ने सम्मलेन के लिए अनुमति दी है जबकि छात्रसंघ पदाधिकारी सम्मेलन का विरोध कर रहे हैं।
हल्द्वानी : एमबीपीजी कॉलेज में प्रस्तावित जिला सम्मेलन ने एबीवीपी और छात्रसंघ के बीच विवाद खड़ा कर दिया है। छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया कॉलेज की छत पर चढ़ गई और कॉलेज प्रशासन पर दबाव में आकर एबीवीपी के सम्मेलन की अनुमति प्रदान करने की बात कही। pic.twitter.com/YsMLiC7z5I
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 3, 2023
अब इसी विवाद के चलते शुक्रवार को छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया एमबीपीजी कॉलेज स्थित लाल बहादुर शास्त्री बहुउद्देशीय भवन की छत पर चढ़ गईं और कॉलेज प्रशासन पर दबाव में आकर एबीवीपी के सम्मेलन की अनुमति प्रदान करने की बात कही।
इस मौके पर खासा बवाल हो गया और अफरा तफरी का माहौल हो गया, मौके पर पुलिस प्रशासन सहित सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह मौके पर पहुंची और बातचीत का सिलसिला चल रहा है।
