मथुरा: दिल्ली से आगरा जा रही मंगला एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन हुआ फेल, हजारों यात्रियों की अटकीं सांसें

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मथुरा, अमृत विचार। दिल्ली से आगरा की ओर जा रही मंगला एक्सप्रेस का मथुरा के छाता रेलवे स्टेशन के पास इंजन फेल गया। इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों को लगी तो उनमें अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में मंगला एक्सप्रेस में नया इंजन लगाया और उसे आगरा की ओर रवाना किया। गनीमत रही कि इंजन फेल होने के चलते कोई हादसा नहीं हुआ।
दिल्ली से आगरा की ओर चली मंगला एक्सप्रेस का इंजन शुक्रवार को छाता रेलवे स्टेशन के पास फेल हो गया। करीब एक घंटे तक एक्सप्रेस छाता रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। 

ये भी पढ़ें- मथुरा: कॉरिडोरका विरोध 24वें दिन भी जारी, आंदोलनकारी अब पहुंच रहे महंतों के द्वार

इधर, एक्सप्रेस का इंजन फेल होने की सूचना रेलवे के आला अधिकारियों को हुई तो उनमें अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में रेलवे की टेक्नीकल टीम छाता रेलवे स्टेशन पर पहुंची। उन्होंने एक्सप्रेस के फेल हुए इंजन का परीक्षण किया तो उसे तत्काल ठीक कर ट्रेन को आगे बढ़ाना मुमकिन न था। इसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने एक्सप्रेस में दूसरा इंजन लगाया और उसे आगरा की ओर रवाना किया। ट्रेन में सफर कर रहे आगरा निवासी राकेश अग्रवाल ने बताया कि ट्रेन दिल्ली से ठीक समय पर चली थी।

छाता रेलवे स्टेशन पर रुकी और फिर काफी देर तक आगे नहीं बढ़ी तो यात्रियों में हलचल मच गई। इधर, जब यात्रियों को पता चला कि ट्रेन का इंजन फेल हो गया है तो वह भयभीत हो गए। हालांकि ट्रेन में नया इंजन लगाने की जानकारी होने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। यात्री अनिल कुमार ने बताया कि छाता रेलवे स्टेशन से जब ट्रेन आगे बढ़ने को हुई तो झटके के साथ बंद हो गई। ट्रेन में हजारों यात्री थे, यदि एक्सप्रेस का इंजन स्टेशन के स्थान पर रास्ते में फेल हो जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि ट्रेन के पायलटों ने समझदारी का काम किया और ट्रेन के इंजन फेल होने की जानकारी तत्काल उच्चाधिकारियों को दी।

ये भी पढ़ें- मथुरा : पुलिस पर हमला करने वाला दूसरा अभियुक्त भी मुठभेड़ में घायल, साथी फरार

 

संबंधित समाचार