
काशीपुरः कंपनी का रसायनयुक्त पानी छोड़ा जा रहा नहर में, फसल को हो रहा नुकसान
काशीपुर, अमृत विचार। नहर से गंदा पानी खेतों में आने की शिकायत पर तहसीलदार ने ग्राम पैगा फार्म का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार ने गंदे पानी से हुए नुकसान को लेकर मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया।
पैगा निवासी लखवीर सिंह ने उपजिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके पैगा फार्म स्थित खेत के पास से एक सिंचाई विभाग की नहर जा रही है। जिसके पास ही एक कंपनी भी है। रात में कंपनी द्वारा विषैला रसायनयुक्त पानी इस नहर में छोड़ दिया जाता है।
नहर का पानी ओवरफ्लो होकर उनके खेत में घुस आता है, जिससे खेत में बोई उनकी गेहूं की फसल खराब हो रही है। वहीं, विषैले रसायन युक्त पानी से बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है।
बताया कि नहर के पानी का सैंपल सिंचाई विभाग के पर्यवेक्षक भी लेकर गए हैं। किसान की शिकायत पर एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार यूसुफ अली ने रविवार को खेतों का निरीक्षण किया। साथ ही नहर के गंदे पानी पर कार्रवाई को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व सिंचाई विभाग को पत्र भेजा जाएगा।
Comment List