बरेली: नाइजीरियन के लिए करते थे क्राइम, साइबर अपराध करने के लिए खुलवाते थे बैंक अकाउंट, तीन गिरफ्तार

बरेली: नाइजीरियन के लिए करते थे क्राइम, साइबर अपराध करने के लिए खुलवाते थे बैंक अकाउंट, तीन गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने नाइजीरियन के लिए साइबर क्राइम करने के लिए बैंक अकाउंट खुलवाने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक, चैकबुक, मेट्रो कार्ड, ATM कार्ड, लैपटोप, 8 मोबाइल फोन, कार स्विफ्ट एवं 18000 रूपए कैश आदि बरामद किए।

थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने ANA कट हाइवे पुलिस चैक पोस्ट के पास से 03 अभियुक्तों साजिद खां (25),मोईन खान (32) और मो. राशिद खां (32) को गिरफ्तार किया है। तीनों ही ग्राम धन्तिया,थाना फतेहगंज पश्चिमी, जिला बरेली के रहने वाले हैं।

पुलिस ने एक स्विफ्ट कार, तीन आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, चार बैंक ऑफ़ बदौडा के मिनी स्टेटमेंट की पर्ची, दो पासबुक HDFC बैंक व PNB बैक, तीन चैकबुक, 5 मेट्रो कार्ड, 11 ATM कार्ड, चार ATM के गोपनीय पिनकोड, एक लैपटोप HP कम्पनी का, एक नेट शटर जिसमें चिप लगी है, 8 मोबाइल फोन जिसमें 2 मोबाइल एन्ड्राइड व 6 की पैड वाले फोन एवं 18000 रुपए नकद के साथ तीनों को गिरफ्तार किया। 

अभियुक्तों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया गया कि वे नाइजीरियन के लिए बैंक अकाउंट खुलवाते हैं जोकि अन्य जनपदों व राज्यों में साइबर क्राइम के लिए प्रयोग किये जाते हैं। अभियुक्त जनपद बरेली के अन्य थानों व जनपदों व अन्य राज्यों में भी साइबर क्राइम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली : बुलेट मोटर साइकिल नहीं दिलाई तो बेटे ने अपनी मां को ही मार डाला