बरेली: कोपल हॉस्पिटल का अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, मोटी रकम लेकर की जाती थी भ्रूण लिंग जांच
बरेली, अमृत विचार। बरेली के कोपल हॉस्पिटल में लंबे समय से शिकायत मिल रही रही थी कि वहां पर मोटी रकम लेकर भ्रूण लिंग की जांच की जा रही थी। अस्पताल की हकीकत जानने के लिए हरियाणा से एक टीम छापेमारी करने आई। जिसमें शिकायत सही पाई गई। भारत सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन उसके इस अभियान को कई जगह बट्टा लगाया जा रहा है। कोख में बेटियों को मार दिया जा रहा है। बरेली के कोपल अस्पताल में भी यह खेल चल रहा है।
ये भी पढे़ं- बरेली: चोर की आई शामत...खंभे से बांधकर पीटा, फिर रुपये देकर छोड़ा
इसको लेकर हरियाणा से डॉक्टर मानसिंह के नेतृत्व में आज सुबह हॉस्पिटल पहुचीं टीम ने एक दूसरे अस्पताल के जरिए एक दलाल से अल्ट्रासाउंड के लिए 25000 रूपये में सौदा तय किया और भ्रूण की जांच करा दी। टीम ने स्टिंग कर कोपल अस्पताल की शिकायत को सही पाया। कोपल हॉस्पिटल के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। वहीं जानकारी में यह भी आया है कि बगैर परमिशन के अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाया जा रहा था।
ये भी पढे़ं- बरेली: बिना अनुमति के किया बेसमेंट का निर्माण तो माना जाएगा अवैध खनन, पड़ेगा जुर्माना
