अयोध्या: घुमंतू प्रजाति के लोगों का ठौर बना पंचायत भवन, कार्यालय में जड़ा मिला ताला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमानीगंज, अयोध्या। अमानीगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत वकचुना का पंचायत भवन घुमंतू जातियों के लोगों का अड्डा बना हुआ है। इतना ही नहीं कार्यालय और आवास में अक्सर ताला बंद रहता है। यहां पंचायत सहायक की नियुक्ति भी की गई है लेकिन मंगलवार को यहां कार्यालय और आवास दोनों में ताला बंद मिला। 

बकचुना गांव के निवासी उमेश कुमार तिवारी द्वारा डीपीआरओ से इसकी शिकायत की गई है। यहां पंचायत भवन के बरामदे में घुमंतू प्रजाति  के लोग अपना आवास बना लिए हैं। आरोप है कि पंचायत सहायक कभी पंचायत भवन पर नहीं आते हैं और ग्राम पंचायत के लोगों की सुविधा के लिए लगाए जाने वाले कंप्यूटर, लैपटॉप व अन्य सामग्री पंचायत भवन में मौजूद नहीं हैं। शिकायत मे यह भी कहा गया है कि लंबे अरसे से पंचायत भवन में रंगाई- पुताई का कार्य नहीं किया गया है।

पंचायत भवन में ताला बंद रहने और घुमंतू जाति के लोगों के बसेरे के चलते ग्रामीणों को पंचायत भवन से कोई राहत नहीं मिल रही है। जिसके चलते उन्हें आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र समेत विभिन्न कार्यों के लिए भटकना पड़ता है। डीपीआरओ अमनप्रीत अरोड़ा ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रवीण कुमार से मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए आख्या तलब की है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार