पीलीभीत: माइक्रोनी खाने से महिला सहित पांच की हालत बिगड़ी, दो लोग जिला अस्पताल रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

आनन-फानन में सीएचसी में कराया भर्ती

पूरनपुर/पीलीभीत, अमृत विचार। माइक्रोनी खाने से पांच लोगों की हालत बिगड़ गई। मामले को लेकर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी को उपचार के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव तकिया दीनारपुर निवासी राम भजन पुत्र छेदा लाल ने बताया कि उसके घर पर बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर निवासी उसके दामाद बागेश अपनी पुत्री सीता के साथ घूमने आए थे। मंगलवार को गांव में ही स्थित एक किराने की दुकान से माइक्रोनी खरीद कर लाकर उसको बनवाया। सभी ने माइक्रोनी खाने के बाद घर बैठे थे। कुछ ही देर बाद माइक्रोनी खाने से राम भजन, लक्ष्मी देवी, सुमित, बागेश और सीता की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर परिजनों में खलबली मच गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। 

ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से सभी को उपचार के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर बीमार लोगों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। एमओआईसी अंकित गंगवार ने बताया कि तकिया दीनारपुर के एक गांव में माइक्रोनी खाने से पांच लोग बीमार हुए थे। जिनको सीएचसी लाया गया था।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: वाणिज्य बंधु बैठक स्थगित पर व्यापारियों ने जताई नाराजगी, सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार