सेल्फी भेजो, रामलला का दर्शन व अयोध्या में रहना-खाना फ्री पाओ
राष्ट्रीय गोरक्षा सेना ने शुरू किया सेल्फी विद प्रभु राम अभियान
अमृत विचार,अयोध्या। अगर आप अयोध्या आकर रामलला का दर्शन करना चाहते हैं और फैमिली बजट के कारण पीछे हट रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। आपको सिर्फ भगवान राम की तस्वीर, मंदिर में लगी उनकी मूर्ति के साथ सेल्फी लेकर भेजना है। अगर आपकी सेल्फी सेलेक्ट हुई तो आपको पूरे परिवार के साथ अयोध्या आने का निमंत्रण मिलेगा। रामलला का दर्शन करने के लिए आने-जाने का किराया, ठहरने और खाने का भी इंतजाम फ्री रहेगा।
अयोध्या में राष्ट्रीय गौ रक्षा सेना द्वारा गौध्वज रामायण यात्रा 25 अप्रैल से शुरू की जाएगी। इस यात्रा का दो मई को दिल्ली के उप राष्ट्रपति भवन में समापन होगा। इसी यात्रा के मद्देनजर मंगलवार से सेल्फी विद प्रभु राम अभियान शुरू किया गया है, जो 31 मार्च तक चलेगा, जिसमें देश भर के लोगों से अपील की गई है कि भगवान राम के साथ सेल्फी लेकर समिति को 9999645170 पर व्हाट्सएप करें। समिति का दावा है कि सबसे अच्छी सेल्फी लेने वाले को अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि का दर्शन कराने और उनके आने-जाने ठहरने की पूरी व्यवस्था निशुल्क की जाएगी।
प्रदेश के सभी जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा
महाराष्ट्र से आए रामायण यात्रा के संयोजक आंसू मंगोलिया ने बताया कि यह यात्रा गो ध्वज रामायण यात्रा है, जो कि प्रदेश के सभी जिलों से होकर गुजरेगी। जिस तरह से वर्तमान समय में रामायण के पीछे कुछ लोग पड़े हैं उन लोगों को यह यात्रा मुंहतोड़ जवाब देगी। मंगोलिया ने कहा कि हमने सेल्फी विद प्रभु राम का शुभारंभ कर दिया है। तीन बेस्ट सेल्फी को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उन्हें राष्ट्रीय गौ रक्षा सेना द्वारा परिवार सहित अयोध्या आने का निमंत्रण भेजा जाएगा।
डांडिया मंदिर के महंत गिरीश दास ने कहा कि यात्रा सनातन धर्म के अनुयायियों के जन कल्याण के लिए निकाली जाएगी। संरक्षक आंसू मंगोलिया इसके अध्यक्ष हैं। उत्तम सेल्फी भेजने वाले को भगवान राम का दर्शन करने का अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें : अयोध्या पहुंचे काशी के दो बच्चे, पुलिस ने परिवार को सौंपा
