अयोध्या पहुंचे काशी के दो बच्चे, पुलिस ने परिवार को सौंपा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,अयोध्या। घर वालों को बिना बताये वाराणसी के दो बच्चे ट्रेन पर सवार होकर अयोध्या पहुंच गए। सतर्कता को लेकर गश्त में जुटी जीआरपी पुलिस की नजर पड़ी तो पुलिस ने दोनों से पूछताछ की इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। परिजनों को फोन कर बच्चों को परिवार के हवाले किया गया है। 

रेलवे चौकी प्रभारी अशोक कुमार पाठक ने बताया कि वाराणसी की ओर से आ रही मरुधर एक्सप्रेस में जांच के दौरान लगभग 12 वर्ष के दो बच्चे संदिग्ध हालत में दिखे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पता अनिकेत राय पुत्र कृष्णकांत राय निवासी जयधाम कॉलोनी थाना शिवपुर वाराणसी और प्रांजल शर्मा पुत्र चंद्रमोहन निवासी नारायणपुर थाना शिवपुर वाराणसी बताया।

कहा कि वह लोग परिजनों को बिना कुछ बताये घर से निकले हैं। दोनों को चौकी लाकर खिलाया-पिलाया गया और परिवार को फोन कर बुला लिया गया। परिवार के आने के बाद दोनों को उनके हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : मिस्ड कॉल पर डाकिये सुकन्या खाता खोलने पहुंच रहे घर

संबंधित समाचार