चार साल के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड देने आई हूं : मेनका गांधी  

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और जिले की सांसद मेनका गांधी ने दौरे के तीसरे व अंतिम दिन 29 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले बल्दीराय तहसील के आवासीय भवन, बंधुआकला व धनपतगंज माडल थाने व आवासीय भवन एवं अलीगंज और प्रभात नगर मार्ग का शिलान्यास किया। इसके पहले बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 

सांसद मेनका गांधी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहला कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ही चलाया था। उस समय लड़कियों का लिंग अनुपात 1000 पर 830 था। जिसके बाद विभिन्न स्तरों से होते हुए इस अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर चलाया गया। लोगों में भी जागरूकता आई। जिसका परिणाम यह रहा कि आज लड़कियों का लिंगानुपात 950 तक पहुंच गया है।

उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ी खुशी है कि लोगों ने स्वयं ही अपनाना शुरू कर दिया है। बल्दीराय क्षेत्र में विभिन्न सौगातों के शिलान्यास समारोह में मेनका गांधी ने कहा कि वह जनता से किए गए वादों को पूरी शिद्दत से पूरा करने में लगी हुई है। इसौली विधानसभा के न्याय पंचायत बिहीनिदुरा में प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा मैं अपने चार साल के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड देने आपके बीच आई हूं।

मेरे एजेंडे में सुलतानपुर का विकास व लोगों की जिंदगी बेहतर करना प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा काम को लटकाने में नहीं फौरन निपटाने की कोशिश करती  हूं। मेनका गांधी ने रामनरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में लगे क्राफ्ट मेले का डिस्प्ले देखा और सराहना की। बल्दीराय के कार्यक्रम में स्थानीय सपा विधायक मो ताहिर खां भी मौजूद थे। विभिन्न कार्यक्रमों में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, प्रतिनिधि रणजीत कुमार, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, विकास शुक्ला, बबिता तिवारी, राजेश पांडेय आदि रहे। सांसद हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो गई। 

यह भी पढ़ें : रायबरेली : अभद्र टिप्पणी को लेकर सपा नेता का फूंका पुतला

संबंधित समाचार