बहराइच: तंबाकू सेवन पर अंकुश के लिए युवाओं की भागीदारी अहम: सीएमओ

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण के तहत अधिकारियों का हुआ प्रशिक्षण

अमृत विचार, बहराइच। सीएमओ सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पीआरआई, पुलिस, ट्रांसपोर्ट, टीचर, एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ स्टेकहोल्डर को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमओ डॉ० एसके सिंह ने की।

प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉक्टर सतीश सिंह ने कहा कि तंबाकू सेवन करने से हर साल लाखों लोगों की मौत होती है। उन्होंने कहा कि किसी भी रूप में तंबाकू हानिकारक हैं और यह बिलकुल सुरक्षित नहीं है। कार्यक्रम में अम्बेडकर नगर से आए राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार डॉ० सर्वेश कुमार ने तम्बाकू से हो रहे रोगों, रक्तचाप, अनिद्रा, कैंसर जैसे बीमारियो के बारे मे बताया और युवाओ में बढ़ रहे तंम्बाकू के प्रचलन के बारे में चिंता व्यक्त की। उन्होंने तम्बाकू छोड़ने के लिए टोल फ्री नंबर 1800112356 के बारे में बताया। जिससे तंबाकू छोड़ने सम्बंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

एनटीपीसी कार्यक्रम के नोडल डॉ० अनुराग वर्मा ने कहा कि तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 4 के अन्तर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को प्रतिबंधित किया गया है। एनसीडी क्लीनिक के डॉ० पारितोष तिवारी ने कहा कि तंबाकू का उपयोग एक धीमी गति से चलने वाली महामारी है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू छोड़ने के लिए ज़िला चिकित्सालय में एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत संचालित कक्ष संख्या 8 व 9 में ओपीडी दिवसों में सम्पर्क कर सकते है।

v

मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विजित जायसवाल ने कहा कि तंबाकू के सेवन से अनिद्रा, नाराजगी समेत अन्य दिक्कत होती है। स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने कहा कि तंबाकू के विष को समाज से समाप्त करने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है। युवा देश का भविष्य हैं। देश को तरक्की की ओर ले जाने के लिए युवाओं का सहयोग जरूरी है। प्रशिक्षण में डॉ० संतोष राणा, डॉ० पी के बांदिल, डीपीएम सरजू खान, एफएलसी विवेक श्रीवास्तव, डॉ० रियाजुल हक़, पुनीत शर्मा, संतोष सिंह, ब्रिज प्रकाश, मेंटल हेल्थ की टीम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :- गौतमबुद्ध नगर: तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म के जुर्म में व्यक्ति को 20 साल की कैद

संबंधित समाचार