बरेली: प्रिसिंपल एकादश ने जीता क्रिकेट मुकाबला

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : बरेली कॉलेज में गुरुवार को प्रिंसिपल और चीफ प्रॉक्टर इलेवन के बीच एक सद्भावना क्रिकेट मुकाबले का आयोजन किया गया। इस दौरान 15-15 ओवर के तहत मैच हुआ। प्रिसिंपल एकादश की कप्तानी प्रो. पंपा गौतम और चीफ प्रॉक्टर एकादश की कप्तानी चीफ प्रॉक्टर प्रो. डा. आलोक खरे ने की।

ये भी पढ़ें - बरेली: केंद्र की संस्तुति पर पीएमश्री याेजना में शामिल होंगे चयनित स्कूल

मैच में प्रॉक्टर एकादश ने निर्धारित 15 ओवर मे 99 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिंसिपल एकादश ने 13 ओवर में ही लक्ष्य को पा लिया। प्रॉक्टर इलेवन की ओर से डिप्टी चीफ प्रॉक्टर इंदीवर सिंह व रमेश त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी की। वहीं प्रिंसपल इलेवन की तरफ से डा. संजय कुमार व डा. अमित चिकारा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।

इस दौरान प्रो. एमबी कलहंस, एसी त्रिपाठी, शालिनी सिंह, प्रो. एनबी सिंह, डा. पंकज यादव, डा. नवीन उपरेती, शालिनी सक्सेना, डा. योगेश पांडे, डा. नीरज, डा. महमूद, डा. अखिलेश, डा. आलोक कुणाल, डा. सारा, क्रीड़ा विभागाध्यक्ष विवेक डागर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: जहां चल रहा था गर्भपात का क्रूर खेल... वहां सरकारी सिस्टम के भी तार

संबंधित समाचार