मथुरा: शातिरों ने जेल में बनाई गैंग...बाहर आकर की 150 बाइकों की चोरी, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मथुरा, अमृत विचार। कोसीकलां थाना क्षेत्र की पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनके कब्जे से पुलिस ने 14 बाइक, एक मास्टर चाबी व दो तमंचा-कारतूस व एक चाकू बरामद किया है। पकड़े गये शातिरों ने जेल में गैंग तैयार किया था और बाहर आने के बाद उत्तर प्रदेश के साथ ही हरियाणा, राजस्थान से बाइक चोरी करते और दूसरे प्रदेशों में इनकी बिक्री कर देते थे।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि कोसीकलां थाना प्रभारी अनुज कुमार को सूचना मिली कि आसपास के प्रदेशों से बाइक चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य कोसीकलां के ग्राम खरौट को जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाली कैनाल व सहार बम्बे के बीच में चोरी की बाइकों को वाहन में लादकर मेवात क्षेत्र लेना की फिराक में खड़े हुए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी की गिरफ्तारी के आदेश दिए। 

आदेश मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख शातिर बाइक चोर गाड़ियों को छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस को 14 बाइक, एक मास्टर चाबी व दो तमंचा-कारतूस व एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आगरा के थाना अछनेरा स्थित ग्राम नागर निवासी कृष्णपाल पुत्र ओमवीर सिंह, अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र स्थित ग्राम तारापुर निवासी ओमवीर उर्फ सचिन पुत्र धर्मसिंह, कोसीकलां के हुलवाना निवासी श्याम सुंदर उर्फ लाला पुत्र अमरचंद एवं हरियाणा के जिला पलवल स्थित थाना होटल के करमन निवासी अंकुर उर्फ अंकूल पुत्र तुलाराम बताया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम सभी लोग पूर्व में जेल में थे। यहीं हमारी मुलाकात हुई तथा हमने एक अन्तर्राज्जीय गिरोह तैयार कर लिया। हम लोग अपने शौक एवं जरूरतों को पूरा करने के लिए हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश की सीमा से लगने वाले क्षेत्र में अलग अलग फैलकर बाइक चोरी करते हैं। जब 15-20 बाइक हो जाती हैं तो उनको हरियाणा व राजस्थान जाकर बेच देते हैं एवं गाड़ियों को बेचने पर जो रुपया मिलता है उसे आपस में बांट लेते हैं। अब तक कुल 150 बाइकों की चोरी कर चुके हैं।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपियों ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम भी बताए हैं। पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों के साथ और बाइक बरामद होंगी। उन्होंने बताया कि अभी तक यह कहना ठीक नहीं है कि इस गैंग का सरगना कौन है। इन साथियों की गिरफ्तारी के बाद ही तय होगा कि गैंग का सरगना कौन है। पुलिस इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी करेगी।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

39th Foundation Day of Radiotherapy Department: केजीएमयू में एक्सपर्ट्स बोले- इम्यूनोथेरेपी से कैंसर इलाज को मिली नई ताकत, लेकिन संयुक्त उपचार है जरूरी
लोकसभा में आज दिल्ली प्रदूषण संकट पर होगा घमासान, 'जी राम जी' विधेयक को लेकर चर्चा संपन्न, विपक्ष का हंगामा जारी  
स्वराज इंफ्रास्टेट के सीएमडी और अन्य पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट... खरीदे हुए प्लॉट को दुबारा बेचने का आरोप
चेक पोस्ट को चकमा देकर शहर में प्रवेश कर रहीं डग्गामार बसें, परिवहन मुख्यालय से मात्र एक किमी दूरी पर हो रही संचालित
अटल स्वास्थ्य मेले में मिलेगी स्तन कैंसर मैमोग्राफी जांच की सुविधा, 20-21 दिसंबर को लगेगा मेला