हरदोई: मेडिकल कालेज में हुई मौत, ईएमओ पर थोपी गई लापरवाही

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

इमरजेंसी वार्ड में भर्ती बुज़ुर्ग की हुई मौत पर खड़ा हुआ हंगामा

अमृत विचार, हरदोई। मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराए गए बुज़ुर्ग की मौत के लिए वहां ड्यूटी पर तैनात ईएमओ को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है। डाक्टर पर आरोप है कि उन्होंने तमाम बार कहने के बाद भी मरीज़ पर कोई ध्यान नहीं दिया,इतना ही नहीं फोन तक रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।

वहीं इस बारे में मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा.देशदीपक तिवारी का कहना है कि वे वहीं से हो कर आ रहें हैं, ऐसी कोई बात उन्हें पता नहीं चल सकी। बताया गया है कि कोतवाली देहात के भरिगवां गांव निवासी बुज़ुर्ग मान सिंह को पेट में दर्द और पेशाब में दिक्कत होने की शिकायत पर शुक्रवार को मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। वहां ड्यूटी पर तैनात ईएमओ डा.सुप्रिया ने इलाज किया।

इस बारे में मान सिंह के पोते आयुष ने बताया कि इलाज शुरू होने के बाद भी उसके बाबा को जब कोई राहत नहीं मिली, तो उसने डा.सुप्रिया से उन्हें रिफर करने के लिए कहा, लेकिन डाक्टर ने उसकी एक नहीं सुनी,वह ओटी से ले कर ओपीडी के चक्कर पर चक्कर लगाता रहा, डाक्टर पर इसका कोई असर नहीं हुआ। आयुष का आरोप है कि उसने डा.सुप्रिया को कई बार फोन भी किया, लेकिन उन्होंने उसकी एक भी कॉल रिसीव नहीं की। डाक्टर की इसी लापरवाही के चलते मान सिंह ने इमरजेंसी वार्ड में ही दम तोड़ दिया। डाक्टर की लापरवाही में मौत होने पर वहां हंगामा खड़ा हो गया।

बुज़ुर्ग मान सिंह के पोते आयुष का आरोप है कि डाक्टर के लापरवाह रवैए के चलते उसके बाबा की मौत हुई है। वहीं मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा.देशदीपक तिवारी का कहना है कि वे वहीं (मेडिकल कालेज) से आ रहें हैं,उनके सामने ऐसा कोई भी मामला नहीं आया था।

ये भी पढ़ें:- रायबरेली: निवेशकों के महाकुम्भ को लेकर बीबी हाईवे पर लगी रही वाहनों की 6 किमी लम्बी कतार

संबंधित समाचार