बरेली: एक्सईएन की बढ़ी मुश्किलें, नगर आयुक्त ने मांगा स्पष्टीकरण, ठेकेदार की पत्नी को कमरे पर बुलाने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मुख्यमंत्री से की जा चुकी है शिकायत

बरेली, अमृत विचार: बकाया भुगतान के लिए ठेकेदार की पत्नी को कमरे पर बुलाने के आरोप में घिरे एक्सईएन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शिकायत के बाद नगर आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं, नगर निगम में यह मामला चर्चा का विषय बना है।

ये भी पढ़ें - बरेली: एमसीए-वी 3 पोर्टल सभी के लिए साबित होगा फायदेमंद

नगर निगम का एक ठेकेदार काम पूरा होने के बाद भुगतान के लिए लंबे समय से चक्कर लगा रहा था, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर टकरा रहे थे। इधर, काम पूरा होने के बाद भी जब भुगतान नहीं हुआ तो ठेकेदार की पत्नी खुद एक्सईएन के पास पहुंची।

आरोप है कि एक्सईएन ने भुगतान की फाइलों को निपटाने के लिए शर्त रख दी। कहा कि, मेरी बात मानकर कमरे पर आओगी तब सारी फाइलें निस्तारित कर दूंगा। उसने घर लौटकर सारी बातें पति को बताई। इसपर महिला के ठेकेदार पति ने 5 जनवरी को मुख्यमंत्री कार्यालय में एक्सईएन की शिकायत की तो खलबली मच गई।

ठेकेदार पति ने एक्सईएन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से भी इस मामले में जांच रिपोर्ट मांग ली गई। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स का कहना है कि मामले में एक्सईएन का स्पष्टीकरण मांगा गया है।

वहीं, आरोपों में घिरे एक्सईएन का कहना है कि महिला व ठेकेदार की ओर से लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। ठेकेदार की ओर से कराए गए निर्माण कार्यों में खामियों की जांच की जा रही। इससे बचने के लिए बेवजह के आरोप लगाए जा रहे हैं। जांच में सच उजागर हो जाएगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: प्रेमी से मिलने के लिए प्रेमिका ने बुलाई पुलिस, दी जहर खाकर जान देने की सूचना

संबंधित समाचार