14 फरवरी : सरकार के निर्देश पर ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील वापस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (एडब्लूबीआई) ने सरकार के निर्देश पर 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील वापस ले ली है। चौदह फरवरी को दुनिया भर में ‘वैलेंटाइन डे’ के रूप में मनाया जाता है। एडब्ल्यूबीआई ने गाय प्रेमियों से इस दिन को ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील करते हुए छह फरवरी को कहा था कि पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव की वजह से भारत की वैदिक परंपराएं विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी हैं। इस निकाय ने पहली बार इस तरह की अपील की थी।

ये भी पढे़ं- VIDEO : Dettol से मुंह साफ कर दो भइया, कांग्रेस पर सीतारमण का तंज

एडब्ल्यूबीआई ने एक बयान में कहा सरकार के निर्देश पर उसने 14 फरवरी, 2023 को ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील को शुक्रवार को वापस ले लिया। गौरतलब है कि इसकी व्यापक रूप से आलोचना हो रही थी और इंटरनेट पर इसको लेकर मीम्स की भरमार हो गई थी। बयान के अनुसार, सक्षम प्राधिकरण और मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के निर्देश के बाद, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने 14 फरवरी 2023 को ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील वापस ले ली है। सरकार की सलाहकार निकाय ने पहले कहा था कि गाय को गले लगाने से भावनात्मक समृद्धि आएगी और व्यक्तिगत तथा सामूहिक खुशी में बढ़ोतरी होगी।

ये भी पढे़ं- DGCA ने AIR ASIA पर लगाया 20 लाख रुपये का जुर्माना, जानें पूरा मामला

 

संबंधित समाचार