केरल में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन के घर पर हमला करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

तिरुवनंतपुरम। केरल में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन के आवास पर पिछले हफ्ते कथित तौर पर हमला करने के आरोप में 46 वर्षीय एक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कन्नूर के रहने वाले मनोज को यहां के पास थम्पनूर से पकड़ा गया। 

ये भी पढे़ं- अधिवक्ता से मारपीट के मामले में टीआई सहित चार आरक्षकों पर मामला दर्ज करने का आदेश

उन्होंने बताया, हमारे पास उस शख्स के सीसीटीवी फुटेज पहले से ही थे और हम उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे थे। हमें वह थम्पनूर में मिला, जहां वह शहर छोड़ने की कोशिश कर रहा था। व्यक्ति मोहल्ले से परिचित बताया जा रहा है और वह पहले शहर के कई होटलों में काम करता था। पुलिस ने बताया कि हम सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं और उसे अदालत में पेश किया जाएगा। नौ फरवरी को अज्ञात बदमाशों ने यहां मुरलीधरन के आवास को निशाना बनाया था और उसकी खिड़की के शीशे तोड़ दिये थे। 

ये भी पढे़ं- टीएमसी का मतलब ‘आतंक, माफिया और भ्रष्टाचार’ हो गया है: जेपी नड्डा 

 

 

 

संबंधित समाचार