बरेली: जिला पंचायत में चली गोली, महिला क्लर्क घायल
बरेली, अमृत विचार। जिला पंचायत में वरिष्ठ अधिकारी कार्यालय में अपनी पिस्टल साफ कर रहे थे। इसी बीच पिस्टल में फंसी गोली अचानक चल गई, जो महिला क्लर्क के कमर में जाकर धंस गई। इससे वहां पर हंगामा हो गया। महिला को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन के बाद …
बरेली, अमृत विचार। जिला पंचायत में वरिष्ठ अधिकारी कार्यालय में अपनी पिस्टल साफ कर रहे थे। इसी बीच पिस्टल में फंसी गोली अचानक चल गई, जो महिला क्लर्क के कमर में जाकर धंस गई। इससे वहां पर हंगामा हो गया। महिला को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन के बाद गोली को शरीर से बाहर निकाल दिया गया।
महिला के पति का भी कहना था कि गोली धोखे से लगी। जिनकी पिस्टल से हादसा हुआ था वह भी अस्पताल में उनकी पत्नी का हाल जानने के लिए आए। राजेंद्र नगर के डीडीपुरम निवासी प्रशिस टंडन की पत्नी निहारिका टंडन जिला पंचायत में क्लर्क हैं। उनके पति ने बताया कि सोमवार को निहारिका ऑफिस गई थीं।
ऑफिस में उनके सीनियर अफसर सुरक्षा के लिहाज से पिस्टल रखते हैं। वह दोपहर में अपनी पिस्टल साफ कर रहे थे। इसी बीच अचानक गोली चल गई, जो उनकी पत्नी के कमर में जाकर धंस गई। गोली लगने से निहारिका चीखने लगीं। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
अस्पताल में ऑपरेशन के बाद गोली को निकाल लिया गया। प्रशिस टंडन का कहना है कि गोली अनजाने में लगी है, जिनकी पिस्टल से हादसा हुआ वह खुद अस्पताल में उनकी पत्नी से मिलने आए थे और फोन पर भी संपर्क में हैं। अब उनकी पत्नी की हालत खतरे से बाहर है। उधर, इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है।
जिला पंचायत में गोली चलने की कोई सूचना पुलिस को नहीं मिली है। न ही किसी ने पुलिस को इसकी लिखित शिकायत की है। शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। – शाहिद अली, इंस्पेक्टर क्राइम, कोतवाली
