Kanpur में 15 लाख के 101 गुम मोबाइल लोगों को लौटाए, पीड़ित बोले- थैंक्यू पुलिस
कानपुर में गुम मोबाइल पुलिस ने लोगों को लौटाए।
कानपुर में 15 लाख के 101 गुम मोबाइल पुलिस कमिश्नर ने सोमवार को लोगों को लौटाए। इस पर मोबाइल पाकर पीड़ितों ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया।
कानपुर, अमृत विचार। कमिश्नरेट पुलिस ने 15 लाख रुपये कीमत के 101 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस कमिश्नर ने फोन मालिकों को उनके फोन वापास कर किए। लूट, चोरी और खोए हुए मोबाइल महीनों बाद पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मोबाइलों को पश्चिम जोन की सर्विलांस सेल ने खोज निकाला।
सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट सिर्फ अपराध में ही नहीं, खोए मोबाइल रिकवर करने में भी उपलब्धि हासिल की है। गुम हुए कीमती मोबाइल पाकर उनके वारिसों के चेहरे खुशी से खिल उठे। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल की सर्विलांस टीम ने शानदार प्रदर्शन करके 15 लाख रुपये कीमत के 101 मोबाइल रिकवर किया और पब्लिक में खाकी के विश्वास को बढ़ाया है। इस मौके पर उन्होंने डीसीपी पश्चिम विजय ढुल और एड़ीसीपी लखन सिंह यादव की पूरी टीम को सराहा।
पुलिस कमिश्नर ने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर आपका मोबाइल कहीं गुम हो जाए, चोरी या लूट के शिकार हो जाते हैं, तो सबसे पहले मामले में मुकदमा दर्ज कराएं। अगर थाने में सुनवाई नहीं होती है, तो संबंधित एसीपी और डीसीपी से शिकायत करें। इसके बाद भी लापरवाही होती है, तो सीधे उनसे मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। इस दौरान मोबाइल बरामद करने वाली टीम में पश्चिम जोन के सर्विलांस प्रभारी शिव प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल हरिओम यादव पश्चिम जोन एसओजी टीम, कांस्टेबल अवधेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, संजय, परशुराम शामिल रहे।
