लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने बुलाई कैबिनेट बैठक, एक दर्जन प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है मुहर

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने बुलाई कैबिनेट बैठक, एक दर्जन प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है मुहर

लखनऊ। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें नई फिल्म नीति को मंजूरी दिलाने समेत एक दर्जन प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। यह कैबिनेट बैठक सीएम योगी की अध्यक्षता में पांच कालिदास मार्ग पर सुबह 11:30 बजे होगी।

 सीएम योगी पहले मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मे प्राप्त निवेश प्रस्ताव के क्रियान्वयन के सम्बंध में शाम चार बजे बैठक होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी जी-20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप (DEWG) के डेलीगेट्स के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। यह भोज मुख्यमंत्रीआवास पर रात आठ बजे आयोजित किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें:-Pulwama Attack: पुलवामा की बरसी पर सीएम योगी ने शहीद सैनिकों को दी विनम्र श्रद्धांजलि