महाशिवरात्रि पर मुरादाबाद पुलिस ने डायवर्ट किया रूट, शिवभक्तों की सुरक्षा को लेकर उठाया कदम
पांच दिनों तक नए ट्रैफिक प्लान के तहत चलेंगे वाहन
मुरादाबाद, अमृत विचार। महाशिवरात्रि के मद्देनजर मुरादाबाद पुलिस ने नया रूट प्लान जारी किया है। शिव भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों के आवागमन का नया खाका पुलिस ने तैयार किया है। आगामी पांच दिनों तक लागू रहने वाला रूट डायवर्जन प्लान 14 फरवरी रात आठ बजे से लागू होगा।
जनपद के बाहर भारी वाहनों के रूट डायवर्जन की व्यवस्था
- बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन मिलक शाहबाद, बिलारी, सिरसी, सम्मल, गंवा. नरौरा डिबाई, शिकारपुर, बुलन्दशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचेगें तथा इसी मार्ग से वापसी में दिल्ली से बरेली पहुंचेंगे।
- रामपुर से मुरादाबाद की ओर आने वाला भारी वाहन शाहाबाद, बिलारी, कुन्दरकी होते हुए जनपद मुरादाबाद आएंगे तथा इसी मार्ग से वापस जाएंगे।
- मुरादाबाद से दिल्ली एवं मेरठ की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन बिलारी, सिरसी, सम्भल, गवां, नरौरा, डिबाई. शिकारपुर, बुलन्दशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे तथा मेरठ जाने के लिए वाया हापुड़-मेरठ जायेंगे एवं इसी मार्ग से वापस आएंगे।
- अमरोहा से रामपुर/बरेली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन कैलशा, बागड़पुर, डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगरपुर, कुन्दरकी, बिलारी, शाहाबाद होकर रामपुर पहुंचेगें तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।
- मुरादाबाद से बिजनौर/हरिद्वार जाने वाले भारी वाहन काशीपुर तिराहा ठाकुरद्वारा भूतपुरी चौराहा (अफजलगढ़), शेरकोट, धामपुर, नहटौर होते हुए बिजनौर/हरिद्वार जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।
- धामपुर से मुरादाबाद की ओर जाने वाले हल्के वाहन स्योहारा, सुरजननगर, ठाकुरद्वारा, भोजपुर एवं काशीपुर तिराहा पहुचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।
- बिजनौर रोड से बरेली / रामपुर जाने वाले हल्के वाहन कोठीवाल डेन्टल कालेज कट से ठाकुरद्वारा बाईपास होकर भोजपुर,काशीपुर तिराहा होते हुए रामपुर / बरेली जायेंगे।
- रामपुर की तरफ से मुरादाबाद आने वाली बसें एनएच-9 से दलपतपुर जीरो प्वाइंट होते हुए अस्थायी बस स्टैण्ड काशीपुर तिराहा प्रेम वंडरलैंड फ्लाईओवर के नीचे तक आएंगी तथा इसी मार्ग से वापस जाएंगी। परन्तु कांवड़ यात्रा का अधिक दबाव बढ़ने पर रामपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें शाहाबाद, बिलारी, कुन्दरकी होते हुए अस्थाई बस स्टैण्ड आजाद नगर मोड़ तक आयेगी तथा इसी मार्ग से वापस जाएंगी ।
- मुरादाबाद से दिल्ली/मेरठ की ओर जाने वाली रोड़वेज/प्राइवेट बसें अस्थायी बसें स्टैण्ड आजाद नगर मोड़ से सम्भल कट से ओल्ड टोल प्लाजा प्रथम से वाया गजरौला गढ़ होते हुए दिल्ली व मेरठ की तरफ जाएंगी तथा इसी मार्ग से वापस आएंगी। लेकिन कांवड़ यात्रा का अधिक दबाव बढ़ने पर मुरादाबाद अस्थाई बस स्टैंड आजाद नगर मोड़ से दिल्ली/मेरठ जाने वाली रोड़वेज/प्राइवेट बसें बिलारी, सिरसी, सम्भल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलन्दशहर होते हुए दिल्ली/मेरठ जाएंगी एवं इसी मार्ग से वापस आएंगी।
- मुरादाबाद से बिजनौर/हरिद्वार जाने वाली रोड़वेज/प्राइवेट बसें अस्थायी बस स्टैण्ड आजाद नगर मोड़ से सम्भल कट ओल्ड टोल प्लाजा प्रथम से बागड़पुर कट,अगवानपुर बाइपास, शेरवा चौराहा, छजलैट, नूरपुर होते हुए बिजनौर/ हरिद्वार को जाएंगी एवं इसी मार्ग से वापस आएंगी। परन्तु कांवड़ यात्रा का अधिक दबाव होने पर रोड़वेज/ प्राइवेट बसें अस्थाई बस स्टैण्ड काशीपुर तिराहा प्रेम वंडरलैंड पुल के नीचे से वाया ठाकुरद्वारा भूतपुरी चौराहा (अफजलगढ़), शेरकोट, धामपुर, नहटौर होते हुये बिजनौर / हरिद्वार जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : डायलिसिस यूनिट को मिलेंगी दो और मशीनें, अभी हैं नौ
