बरेली: अगले शैक्षिक सत्र में शुरू हो जाएगा अटल आवासीय विद्यालय- अनिल राजभर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

श्रम मंत्री अनिल राजभर(फाइल फोटो)

बरेली, अमृत विचार। अटल आवासीय विद्यालयों के जरिए निर्धन और श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क, गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक सुविधा युक्त शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। मंडल स्तर पर आवासीय विद्यालयों का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। बरेली मंडल में नवाबगंज ब्लॉक के अधकटा नजराना क्षेत्र में आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। अगले शैक्षिक सत्र में विद्यालय का संचालन शुरू करा दिया जाएगा। बुधवार को बरेली स्थित सर्किट हाउस में पहुंचे श्रम मंत्री अनिल राजभर ने आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मंडलों में आवासीय विद्यालयों का निर्माण 15.50 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। यूपी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में एक वर्ष पूर्व से पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों और अन्य अनाथ बच्चों को कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की निशुल्क गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। आगामी शैक्षिक सत्र से मंडल स्तर पर निर्माणाधीन सभी विद्यालयों का संचालन शुरू करा दिया जाएगा। कहा कि स्कूलों में एक हजार छात्रों को पढ़ाने की आधुनिक सुविधाएं स्थापित कराई जाएंगी।

सीबीएसई पाठ्यक्रम में 12 वीं कक्षा तक होगी पढ़ाई
योजना के अंतर्गत शुरू होने वाले अटल आवासीय स्कूलों में कक्षा 6 से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई सीबीएसई माध्यम से निशुल्क कराई जाएगी। स्कूलों में छात्र, छात्राओं को लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस छात्रावास और मेस की अच्छी व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा स्कूल में कंप्यूटर लैब, प्रयोगशाला, खेल के मैदान, बॉस्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट आदि खेलों की सुविधाएं रहेंगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: बदायूं रोड पर नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों से हुई झड़प

संबंधित समाचार