बरेली: डीजी की फटकार के बाद बिजली चोरों पर कार्रवाई, 30 से ज्यादा लोगों पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। डीजी विजिलेंस की फटकार के बाद अब बुधवार को जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया गया। शहर से लेकर देहात तक छापेमारी में 30 से अधिक उपभोक्ता बिजली चोरी करते हुए पाए गए। चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: मथुरा के कार चालक का शव होटल के कमरे में मिला, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के डीजी विजिलेंस एसएन साबत ने मंगलवार ने सर्वाधिक बिजली चोरी होने वाले इलाके चिन्हित करने के बाद छापेमारी करने के सख्त निर्देश दिए थे। जिसके बाद बुधवार की सुबह विजिलेंस और बिजली विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया।

जखीरा में एसडीओ किला जसीम अख्तर के निर्देश पर चेकिंग अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान 12 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। वहीं हरूनगला में एसडीओ आरजे वर्मा के निर्देश पर बिजली चोरी पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। जिसमें 5 पांच जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई।

इसके अलावा शहर के प्रवर्तन दल ने भी छापेमारी की। जिसमें पांच बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। वहीं इंस्पेक्टर विजिलेंस अनिल कुमार पांडे के निर्देश पर ग्रामीण इलाके में बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया गया। जिसमें 10 से अधिक बिजली चोर पकड़े गए।

यह भी पढ़ें- बरेली: बरात में गए युवक के घर से लाखों का सामान चोरी, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार