रामनगरः बन्नाखेड़ा के पास बाघ ने किया बाइक सवार युवकों पर हमला, एक घायल
रामनगर,अमृत विचार। बुधवार की देर रात बाघ ने बाइक सवार युवकों पर हमला कर दिया जिससे एक युवक घायल हो गया। घायलावस्था में युवक को उपचार के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बुधवार की रात ज्वाला वन निवासी असलम गुजर अपने भाई मोहम्मद उमर के साथ बाइक से बन्नाखेड़ा से दवा लेकर वापस अपने घर आ रहा था। इसी बीच रास्ते में अचानक एक बाघ ने उन पर हमला बोल दिया। असलम के पीछे बैठे होने पर बाघ ने उसे लहूलुहान कर दिया। दोनों भाइयों ने जब शोर मचाया तो बाघ जंगल की ओर भाग गया।
घायल असलम ने बताया कि बाघ ने कुछ दूरी तक उनका पीछा भी किया लेकिन उन्होंने मौके से बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद घायल असलम को रामनगर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायल से पूरे घटनाक्रम की बारे में जानकारी ली। उधर, प्रभागीय वन अधिकारी प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है वहां के लोगो को सतर्क रहने को कहा गया है साथ ही वन कर्मियों की गश्त बढ़ाई गई है।
