लखनऊ : कृषि यंत्रों के लिए अपने खातों से करें भुगतान
अमृत विचार, लखनऊ। सब मिशन ऑन एग्रीकलचर मैकेनाइजेशन योजना के तहत कृषि यंत्रों का भुगतान किसानों को खुद अपने बैंक खातों से करना होगा। बिना इस प्रक्रिया के यंत्र नहीं मिलेंगे। यह बात उप निदेशक कृषि डॉ. एके मिश्रा ने कही है।
उन्होंने बताया कि योजना में पारदर्शिता लाने के लिए शासन ने प्रक्रिया में बदलाव किया है। जो चयनित किसान कृषि यंत्र योजना के तहत खरीदेंगे उसी को अपने बैंक खाते से भुगतान करना होगा और उसी खाते में अनुदानित राशि आएगी। या फिर परिवार के किसी सदस्य के बैंक खाते से कर सकते हैं। सत्यापन कराया जाएगा और बैंक खाता किसी बाहरी या दुकानदार का निकला तो आवेदन निरस्त कर लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। 13 फरवरी को अपर मुख्य सचिव कृषि ने शासनादेश जारी कर यह निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी के पर्व पर आज मनेगी महाशिवरात्रि
