बहराइच: पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद, युवक ने लहराया पिस्टल, Video Viral

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के नानपारा नगर में स्थित हमीर वासिया सदन में शुक्रवार रात को जिला मुख्यालय से बरात पहुंची। यहां पर वाहन पार्किंग को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। एक पक्ष से युवक ने पिस्टल लहराते हुए धमकी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

 

जिले के कोतवाली नगर के चौक बाजार स्थित एक सराफा व्यापारी के रिश्तेदार की बरात शुक्रवार को नानपारा पहुंची। नानपारा कोतवाली के नगर में स्थित हमीर वासिया सदन में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। रात 10 बजे कुछ लोग वाहन लेकर पहुंचे। यहां पर हमीर वासिया सदन के बाहर वाहन पार्किंग को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान ही एक युवक ने पिस्टल निकाली और दूसरे पक्ष के लोगों को धमकाने लगा। 

शादी समारोह में पिस्टल लहराने से हड़कंप मच गया। साथ ही लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को मिली। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: ठेलिया हटाने के विवाद में दबंगों ने जमकर पीटा, किशोरी समेत आठ घायल

संबंधित समाचार