Kanpur News : Greenpark Cricket के 78 वर्षों का इतिहास बताएगी Visitor Gallery, सचिन से लेकर धोनी कर चुके तारीफ
कानपुर में ग्रीनपार्क क्रिकेट के 78 वर्षों का इतिहास विजिटर गैलरी बताएगी।
कानपुर में ग्रीनपार्क क्रिकेट के 78 वर्षों का इतिहास विजिटर गैलरी बताएगी। जिसकी मास्टर ब्लास्टर सचिन से लेकर धोनी गैलरी की तारीफ कर चुके हैं। गैलरी में खिलाड़ियों के रिकॉर्ड, ऑटोग्रॉफ बैट और बॉल शामिल हैं।
कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क स्टेडियम में बनी विजिटर गैलरी ग्रीनपार्क क्रिकेट के 78 वर्षों के इतिहास को बताएगी। इसमें ग्रीनपार्क में अब तक खेले गए मुकाबलों के साथ-साथ यहां पर क्रिकेटर्स के बनाए हुए रिकॉर्ड को भी शामिल किया गया है। इस गैलरी को दो तलों पर बनाया गया है, जो पूरी तरह से क्रिकेट की दुनिया की झलक दिखाएगी।
ग्रीनपार्क में बनी विजिटर गैलरी 4.50 करोड़ की लागत से पहले चरण का कार्य पूरा हो चुका है। इस गैलरी में ग्रीनपार्क में वर्ष 1954 से लेकर अभी तक हुए अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का पूरी जानकारी को दर्शाया गया है। इसमें पहले मंजिल पर वर्जुअल पिच के साथ-साथ कैफेटेरिया को बनाया गया है। वहीं दूसरे मंजिल पर म्यूजियम, ऑडियो-वीडियो रूम, लाइब्रेरी आदि शामिल है।
सचिन ने की है तारीफ
म्यूजियम में खिलाड़ियों के बल्ले, गेंद व अन्य सामान के अलावा छह दशक पूराने अखबारों की कटिंग भी लगाई गई है, जिसमें यहां हुए मुकाबलों की पूरी जानकारी दी है। इसके साथ ही ऑडियो-वीडियो रूम भी है, इसमें ग्रीनपार्क के इतिहास को संजोये हुए एक फिल्म भी लोगों को दिखायी जाएगी। वर्ष 2022 में ग्रीनपार्क में हुए रोड सेफ्टी के मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर ने भी इस गैलरी की काफी तारीफ की थी।
आमलोगों के लिए 19 फरवरी से खोली जाएगी गैलरी
इस विजिटर गैलरी को आम जनमानस के लिए 19 फरवरी से खोला जाएगा। उपनिदेशक खेल ग्रीनपार्क मुद्रिका पाठक ने बताया कि 19 फरवरी को ही मुख्य सचिव इस विजिटर गैलरी का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही यहां पर पांच बैडमिन्टन व आठ टेबल टेनिस कोर्ट का भी शुभारंभ किया जाएगा। खिलाड़ियों को आधुनिकीकरण युक्त सिंथेटिक मैटिंग वाला लकड़ी का बैडमिन्टन कोर्ट मिलेगा।
