Char Dham Yatra 2023: IRCTC को मिल सकता है केदारनाथ हेली सेवा टिकट बुकिंग का काम, टेंडर प्रक्रिया जारी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

अमृत विचार। चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ हेली सेवा के लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग का काम इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन को सौंपने को तैयारी में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण जुटा है। इसके लिए विभाग की ओर से तैयारियां भी पूरी की जा रहीं हैं। 
आपको बता दें कि, गढ़वाल मंडल विकास निगम के माध्यम से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग की जाती थी।

केदारनाथ हेली सेवा के लिए नए सिरे से टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से हेली सेवा संचालन के लिए नौ कंपनियों के साथ आगामी तीन साल का अनुबंध किया जाएगा। हेली सेवा के लिए टिकटों की मारामारी को देखते हुए दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) को आईआरसीटीसी के माध्यम से हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग कराने के निर्देश दिए थे।

यूकाडा के अपर कार्यकारी अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी को सौंपने पर विचार किया जा रहा है।
 
केदारनाथ हेली सेवा के लिए 70 प्रतिशत टिकटों को ऑनलाइन बुकिंग की जाती है जबकि 30 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग हेली सेवा संचालन करने वाली कंपनियों के माध्यम से जाती है। अभी तक ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग का काम जीएमवीएन के माध्यम से किया जाता था।

संबंधित समाचार