Breaking News: गाजियाबाद में निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरा, कई मजदूर दबे 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गाजियाबाद, अमृत विचार। गाजियाबाद में बड़ा हादसा हो गया है। यहां लोनी इलाके में रूपनगर इंडस्ट्रियल एरिया में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री का लेंटर गिर गया है। इस हादसे में मलबे में कई मजदूर दबे हैं। मौके पर पुलिस और प्रशासन के लोग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अभी तक 4 मजदूरों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है। मौके पर पुलिस निर्माण के लिए आये ठेकेदार से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार तकरीबन 10 के करीब मजदूर यहां काम कर रहे थे। फैक्ट्री में लेंटर डालने के लिए शटरिंग लगाई गयी थी जो अचानक टूटकर गिर गयी। मौके पर जेसीबी लाई गयी है जिसके जरिये रेस्क्यू का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।  

ये भी पढ़ें -मथुरा: कुट्टू के आटे की पकौड़ी-पूड़ी खाने से 25 लोग हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती 

संबंधित समाचार