UP Board Exam: बच्चे दे रहे थे परीक्षा, केन्द्र व्यवस्थापक चला रहे थे स्मार्ट फोन, हटाए गए

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

दो परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों को मोबाइल का उपयोग करते डीआईओएस ने पकड़ा, बदले गए दोनों केन्द्राध्यक्ष

अमृत विचार, अयोध्या। शासन के सख्त निर्देश के बाद भी यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान जिले के दो परीक्षा केन्द्रों पर दो केन्द्र व्यवस्थापक स्मार्ट फोन चला रहे थे। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से निरीक्षण के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों को पकड़ा गया। इन दोनों केन्द्र व्यवस्थापकों को पद से हटा दिया गया है। परीक्षार्थी हो या परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त केन्द्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक। किसी भी भी परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र पर स्मार्ट फोन या अन्य कोई उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध है। 

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय के अनुसार सोमवार को आरएसवाईएस  इंटर कॉलेज रुदौली परीक्षा केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान केन्द्र व्यवस्थापक अमिता यादव एंड्रायड मोबाइल का उपयोग कर रही थीं, जबकि परीक्षा अवधि में एंड्रायड मोबाइल व इस प्रकार के उपकरण का प्रयोग वर्जित है तथा यह एक गम्भीर अनियमितता है। यहां केन्द्र व्यवस्थापक पद पर सूरज पटेल सहायक अध्यापक हिन्दू इण्टर कालेज रूदौली को नियुक्त किया है। इसी तरह मां गुरू देवी वि.मं. इण्टर कालेज उमापुर केन्द्र पर नियुक्त केन्द्र व्यवस्थापक विश्वनाथ त्रिपाठी को भी परीक्षा के दौरान एंड्रायड मोबाइल का उपयोग करने पर हटाते हुए उनकी जगह केन्द्र व्यवस्थापक के रूप में चन्दन सहायक अध्यापक महन्त लाल दास इण्टर कालेज देवगांव को केन्द्र व्यवस्थापक नियुक्त किया गया है।

हाईस्कूल व इंटर के डेढ़ हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा 

यूपी बोर्ड से संचालित वर्ष 2023 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के तीसरे दिन सोमवार को जनपद में दोनों पालियों की परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 1504 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के कंट्रोल रूम प्रभारी अशोक सरोज ने बताया कि सोमवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान की परीक्षा के लिए 12863 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 12075 उपस्थित और 778 अनुपस्थित रहे। वहीं प्रथम पाली में ही इंटर लेखा शास्त्र में 361 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें 335 उपस्थित रहे जबकि 26 अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में इंटर भूगोल विषय की परीक्षा में कुल 6989 पंजीकृत में से 6221 उपस्थित रहे। जबकि 758 ने परीक्षा छोड़ दी।

ये भी पढ़ें:- Breaking News: बम की सूचना पर लखनऊ में हुई फ्लाइट की Emergency लैंडिंग, खबर देने वाला हैदराबाद में हुआ Arrest

संबंधित समाचार