बरेली: नई पेंशन स्कीम के विरोध में आज जंक्शन पर निकालेंगे रैली
बरेली, अमृत विचार। नार्दन रेलवे मेंस यूनियन, एन ई रेलवे मजदूर यूनियन और उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी, एलआईसी, इनकम टैक्स के कर्मी मंगलवार को बरेली जंक्शन पर रैली निकालकर न्यू पेंशन स्कीम का विरोध करेंगे। एन ई रेलवे रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। जुलाई में संसद पर प्रदर्शन कर सरकार को चेताया जाएगा। सुनवाई नहीं हुई तो अगली रणनीति बैठक कर बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि यदि एनपीएस वापस नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन हड़ताल भी होगी। सोमवार को मंडल कार्यालय पर हुई बैठक में रैली की रूपरेखा तैयार की गई। मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक, संयुक्त मंडल मंत्री जगबीर सिंह यादव, जयप्रकाश ,आरके पांडेय, रोहित सिंह, बिपरेन्द्र ठाकुर, ताजुद्दीन खान, संजय त्यागी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: स्वयंसेवकों ने रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का किया आयोजन
