मुरादाबाद : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने निकाली हुंकार रैली
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हुंकार रैली निकालते एनआरएमयू के पदाधिकारी व कार्यकर्ता।
मुरादाबाद। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के बैनर तले संयुक्त संघर्ष समिति ने हुंकार रैली निकाली। कपूर कंपनी स्थित संगठन के मंडल कार्यालय से निकली रैली डीआरएम कार्यालय पर सभा में बदल गयी। यहां कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। यहां पुरानी पेंशन हक हमारा जैसे कई नारे लगाए गए।
सभा में नरमू के मंडल मंत्री राजेश चौबे ने कही हम सालों से पुरानी पेंशन योजना के बहाली की लड़ाई लड़ रहे हैं। अब आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने पुरानी पेंशन स्कीम बहाली के लिए आरपार की लड़ाई का बिगुल बजा दिया है। अब भारतीय रेल का कोई कर्मचारी इस आंदोलन से अछूता नहीं है। हम पुरानी पेंशन योजना को बहाल कराकर ही दम लेंगे। इसके लिए हमें चाहे कितने ही आंदोलन करने पड़े। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री श्रीकांत यादव ने कहा कि हमारा संगठन शुरू से पुरानी पेंशन योजना की लड़ाई लड़ रहा है। कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रीयल स्टाफ संघ के प्रांतीय मंत्री अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि नई पेंशन योजना नो पेंशन योजना है। यदि युवा साथी नई पेंशन स्कीम के दुष्परिणामों को अच्छी तरीके से जान लेंगे तो वह निश्चित तौर पर इस आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर शामिल होंगे।
नरमू के केंद्रीय उपाध्यक्ष एमपी चौबे ने कहा कि सरकार ने हमारी युवा पीढ़ी को बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन योजना से वंचित करने का काम किया गया है। उन्होंने सरकार पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि यह सरकार कर्मचारी वर्ग के साथ कुठाराघात करने का काम कर रही है। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त संघर्ष समिति ने पुरानी पेंशन स्कीम बहाली के आंदोलन को और मजबूत दी है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, अरविंद कुमार वर्मा, सय्यद आसिफ हसन, कुंवर सुहेल खालिद, एके सिंघल, गोपी कृष्ण, प्रमोद कुमार, मलखान, मोहम्मद अली वारसी, हेमंत चौधरी, नावेद सिद्दीकी व मोहम्मद जाकिर शामिल रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, शुचिता बनाए रखने का दिया निर्देश
