हरदोई: जंगली जानवर के हमले से किसान घायल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मल्लावां/ हरदोई, अमृत विचार। क्षेत्र के एक गांव में खेत पर सिंचाई कर रहे किसान पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया । हमले में किसान बुरी तरह से घायल हो गया । जंगली जानवर को लेकर ग्रामीण लाठी-डंडो लेकर तलाश में जुटे हुए । घटना की जानकारी पर पुलिस बल मौजूद है ।

मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के ईश्वर साईं गांव निवासी किशन कुमार 38 वर्ष पुत्र गोकरन अपने खेत में सुबह करीब 8 बजे गेहूं की सिंचाई कर रहे थे. तभी एक जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया ।इस हमले में किशन कुमार गंभीर घायल हो गए । वहीं किशन कुमार ने बताया कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा आखिर जंगली जानवर कौन सा है. घायल को सीएचसी मल्लावां में इलाज किया जा रहा है और उसके गर्दन व पीठ में दाँत और पंजे क़े निशान बने हुए है ।

जंगली जानवर की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो गांव में आग की तरह फैल गई और ग्रामीण लाठी डंडो को लेकर खेतो की ओर कूच कर जंगली जानवर की तलाश में जुटे हुए है। कोतवाल शेषनाथ सिंह  पुलिस फ़ोर्स क़े साथ गांव में मौजूद है । वन विभाग क़े अवनीश सिंह ने जंगली जानवर की जांच के बाद ही पुष्टि करने की बात कही है ।

ये भी पढ़ें - अयोध्या: मामूली कहासुनी में अधेड़ की काट दी नाक, जिला अस्पताल रेफर

संबंधित समाचार